AIIMS Delhi: दिल्ली एम्स की शाखा गाजियाबाद में स्थापित होगी - यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
नवें अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 के बाद 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गए हैं या बना रहे हैं।
Press Trust of India | October 29, 2024 | 04:47 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की एक शाखा (सैटेलाइट सेंटर) गाजियाबाद में स्थापित की जाएगी। योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नवें अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन में मेरठ से ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा कि ‘‘आज उत्तर प्रदेश के पास दो एम्स है। एम्स, दिल्ली से आग्रह किया है कि जमीन हम देंगे, गाजियाबाद में शाखा स्थापित कीजिए ताकि इसका लाभ हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर वासियों को प्राप्त हो सके।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘यह कार्यक्रम शीघ्र बढ़ाने का कार्य करेंगे।’’
AIIMS Ghaziabad:
योगी ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब आयुष्मान का लाभ मिलेगा। आज इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में नौवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
AIIMS Delhi:
मोदी ने विभिन्न राज्यों की स्वास्थ्य संबंधित परियोजनाओं के अलावा नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सा सेवा के विस्तार और जन औषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम से जुड़े योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ईएसआईसी अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘मेरठ बड़े अवसंरचना केंद्र के रूप में उभरा है। एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल मिल गई है। गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है, कुंभ स्नान इसी से करने जाइए।’’
Satellite Center:
अस्पताल के लिए ऑनलाइन माध्यम से भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) में मेरठ खेल में विश्व में पहचान बना रहा है। प्रदेश का खेल विश्वविद्यालय मेरठ में बन रहा है। खेल विश्वविद्यालय जब बनकर तैयार होगा तब ओलिंपियन पैदा करेंगे और नए खिलाड़ी तराशे जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ईएसआईसी अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि मेरठ के श्रमिकों को लखनऊ और गोरखपुर के अस्पताल की तरह सुविधा प्राप्त होगी। 2017 के बाद 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गया है या बना रहे हैं।
All India Ayurveda Conference Meerut:
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिए प्रत्येक आयुक्तालयों में आवासीय विद्यालय बनाया गया है। इसमें बच्चों के लिए नि : शुल्क अध्ययन, रहने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम किया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह स्वयं मेरठ की हवाई पट्टी पर उतरे हैं क्योंकि मेरठ में संभावना है। ज़ेवर में सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा और मेरठ को उसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली दीवाली होगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि रामलला के आगमन पर अयोध्या के साथ आपके घरों में दीप जलना चाहिए।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NExT Preparation Tips: नेशनल एग्जिट टेस्ट की तैयारी कैसे करें? नेक्स्ट परीक्षा पैटर्न जानें
- JEE Main Application 2025: पहले दो हफ्तों में सबसे कम मिले आवेदन, जानें वजह? दो महीने में कैसे करें तैयारी
- FMS MBA Admission 2025: एफएमएस दिल्ली में कैट स्कोर से मिलेगा एडमिशन; आवेदन जारी, जानें शुल्क, कोर्स, कटऑफ
- B.Tech Courses in Demand: बीटेक के इन कोर्सेस की है डिमांड, जानें फीस, पात्रता मानदंड, करियर के अवसर
- NEET PG Seat Matrix 2024: नीट पीजी सीट मैट्रिक्स; भारत में शीर्ष कॉलेजों और राज्यवार मेडिकल सीटों का विवरण
- CV Raman Birthday: नोबेल पुरस्कार जीतने वाले एशिया के पहले वैज्ञानिक सी वी रमन का जन्मदिन आज
- Gargi Puraskar Yojana: गार्गी पुरस्कार योजना क्या है? कितनी मिलती है राशि? आवेदन जारी, जानें पात्रता, शुल्क
- JEE Main 2025: जेईई मेन मानदंड में बदलाव की अटकलें; 75% क्राइटेरिया को लेकर संशय में अभ्यर्थी, जानें डिटेल
- Law Entrance Tests 2025: क्लैट, आईलेट, स्लैट प्रवेश परीक्षाओं में क्या है अंतर? जानें पात्रता मानदंड
- CAT 2024: कौन से एमबीए कॉलेज देते हैं करोड़ों का प्लेसमेंट? जानें प्रवेश मानदंड और पिछले साल की कट-ऑफ