UPPSC PCS Exam Date 2024: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि जारी, अब 22 दिसंबर को होगा एग्जाम

यूपीपीएससी पीसीएस प्री एग्जाम 2024 की नई तिथि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर कैंडिडेट जांच सकते हैं।

यूपीपीएससी ने यूपी पीसीएस प्री एग्जाम 2024 की नई डेट घोषित कर दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपीपीएससी ने यूपी पीसीएस प्री एग्जाम 2024 की नई डेट घोषित कर दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 15, 2024 | 04:43 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (UPPSC) ने यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए नई तिथि की घोषणा कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, अब यूपीपीएससी पीसीएस प्री एग्जाम 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इससे पहले, यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होने वाली थी।

यूपीपीएससी द्वारा संशोधित शेड्यूल के अनुसार, यूपीपीएससी पीसीएस प्री 2024 के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, यूपी पीसीएस प्री द्वितीय पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जाएगा। यूपी पीसीएस प्री एग्जाम की अवधि 4 घंटे है।

Background wave

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्त सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2024 जो दो दिवसों में दिनांक 7 व 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी, अब उक्त परीक्षा एक दिवस में दिनांक 22.123..2024 को दो सत्रों (पहला सत्र प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरा सत्र अपरान्ह 2:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक) में आयोजित की जाएगी।”

Also readUPPSC Protest News: यूपीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच आंदोलन में घुसे ‘अराजक तत्वों’ को पुलिस ने हिरासत में लिया

आयोग ने प्रशासनिक कारणों से संयुक्त राज्य, वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो बार स्थगित की है। 27 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा को बिना कोई विशेष कारण बताए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले, यह परीक्षा 17 मार्च को होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था। आयोग द्वारा यह घोषणा राज्य में पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं के रद्द होने की खबरों के बीच की गई।

UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर होंगे। पेपर-1 में सामान्य अध्ययन विषय और पेपर-2 में CSAT (सिविल सेवा योग्यता परीक्षा) को शामिल किया गया है। दोनों पेपर एक दी दिन आयोजित किए जाएंगे। पीसीएस प्री एडमिट कार्ड 2024 नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।

बता दें कि, यूपीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा पीसीएस प्री एग्जाम एक दिन में कराने को लेकर किए गए आंदोलन के बाद आयोग ने यह परीक्षा पहले की तरह एक दिन में कराने का निर्णय लिया। वहीं, आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित किए जाने पर छात्र जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर अभी भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications