AIIMS Darbhanga: पीएम मोदी ने दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी; कहा- ‘मेडिकल की 75,000 सीटें और जोड़ी जाएंगी’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/नरेंद्र मोदी)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स/नरेंद्र मोदी)

Abhay Pratap Singh | November 13, 2024 | 01:51 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी 13 नवंबर (बुधवार) को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की 1,00,000 सीट जोड़ी हैं। वहीं, 75,000 सीटें और जोड़ी जाएंगी।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बिहार राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मोदी ने कहा, ‘‘हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोले।’’ मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और उन्होंने ‘जंगल राज’ समाप्त किया।

Background wave

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है और राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार 11,000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है।

Also readBihar Teacher News: बिहार में शिक्षक बिना स्कूल गए लगा रहे ऑनलाइन हाजिरी, जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ। नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद सुशासन आया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, “बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। दरभंगा से कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास से प्रदेश के लोगों का जीवन और आसान होने वाला है।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना और उनके जीवन को आसान बनाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसी दिशा में आज सुबह करीब 10:45 बजे बिहार में दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ ही कई और परियोजनाओं का लोकार्पण करने और आधारशिला रखने का सौभाग्य मिलेगा।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications