UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट रिजल्ट के इंतजार में लाखों छात्र, जानें कब तक होगा जारी

यूजीसी नेट 2024 की पुन: परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी।

एनटीए नतीजों के साथ यूजीसी नेट फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एनटीए नतीजों के साथ यूजीसी नेट फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | October 10, 2024 | 09:55 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जल्द ही यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की घोषणा की जा सकती है। हालांकि एनटीए ने रिजल्ट रिलीज की सही तारीख और समय के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त, स्कोरकार्ड और कट-ऑफ अंक ugcnet.ntaonline.in और nta.ac.in पर भी उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।

Background wave

एनटीए ने 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित परीक्षाओं के लिए यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2024 पहले ही जारी कर दी है। यूजीसी नेट अंतरिम उत्तर कुंजी 8 सितंबर को प्रकाशित की गई थी, जबकि आपत्ति विंडो 14 सितंबर तक खुली थी। उम्मीदवारों के लिए यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पुनर्मूल्यांकन या यूजीसी नेट परिणामों की दोबारा जांच की अनुमति नहीं है।

UGC NET Result 2024: रिजल्ट वेबसाइट्स

यूजीसी नेट रिजल्ट एनटीए की इन वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा।

  • ugcnet.nta.ac.in,
  • ugcnet.ntaonline.in,
  • nta.ac.in.

Also read UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट के नतीजों में देरी से छात्र नाराज, पीएम मोदी को लिखा पत्र

UGC NET Result 2024: डाउनलोड का तरीका

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • यूजीसी नेट 2024 परिणाम चेक करें और इसे सेव करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications