NIOS Date Sheet 2024: एनआईओएस ने कक्षा 10, 12 के लिए डेट शीट sdmis.nios.ac.in पर की जारी; परीक्षा तिथि जानें

पब्लिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एनआईओएस डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

एनआईओएस पब्लिक एग्जाम 22 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एनआईओएस पब्लिक एग्जाम 22 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | October 1, 2024 | 10:07 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर-नवंबर सत्र के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की थ्योरी पब्लिक एग्जाम डेट शीट जारी कर दी है। सार्वजनिक परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एनआईओएस पब्लिक एग्जाम 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।

पब्लिक परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in के माध्यम से भारत और विदेशों में परीक्षा केंद्रों के लिए NIOS डेट शीट 2024 देख सकते हैं। संस्थान ने बताया कि अभ्यर्थी एनआईओएस की वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से सूचना-सह-हाल टिकट डाउनलोड कर सकते है।

Background wave

एनआईओएस की नोटिस में कहा गया कि, “अक्टूबर/ नवंबर, 2024 की एनआईओएस पब्लिक परीक्षा (थ्योरी) सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्स 22 अक्टूबर, 2024 से भारत और विदेशों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। डेट शीट एनआईओएस की वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध है।”

Also readCBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10, 12 एग्जाम डेटशीट जल्द होगी जारी, परीक्षा 15 फरवरी से शुरू

एनआईओएस ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाली सार्वजनिक परीक्षाओं की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा। परीक्षा का परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि के 7 सप्ताह बाद घोषित होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सूचना में आगे कहा गया कि, “सफल उम्मीदवारों को अंक-पत्र-सह-प्रमाणपत्र और प्रवास-सह-स्थानांतरण प्रमाणपत्र सीधे उनके संबंधित एएलएस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। रद्द किए गए एएलएस के मामले में ये दस्तावेज उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्रीय केंद्र द्वारा एनआईओएस में उपलब्ध उनके आवासीय पते पर डाक द्वारा भेजे जाएंगे।”

NIOS Public Exam 2024: कैसे डाउनलोड करें?

एनआईओएस कक्षा 10, 12 टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं।
  • नोटिफिकेशन सेक्शन के अंतर्गत ‘डेटशीट से संबंधित लिंक’ पर क्लिक करें।
  • एनआईओएस डेटशीट 2024 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications