उम्मीदवार स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए कर सकेंगे।
Santosh Kumar | October 11, 2024 | 05:12 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, अखिल भारतीय कोटा, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए पंजीकरण और भुगतान प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी। उम्मीदवार 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं और शाम 6 बजे तक भुगतान कर सकते हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने डेंटल सर्जरी में स्नातकोत्तर के लिए नीट एमडीएस के सभी उम्मीदवारों के लिए योग्यता प्रतिशत कट-ऑफ को घटाकर 21.692 प्रतिशत कर दिया है। मंत्रालय ने 17 सितंबर को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गई इस कटौती का उद्देश्य सामान्य, एससी/एसटी/ओबीसी और यूआर-पीडब्ल्यूडी जैसी विभिन्न श्रेणियों के लिए रिक्त सीटों को भरना है। उम्मीदवार स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए कर सकेंगे।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "निजी/डीम्ड कोटा सीटों सहित एआईक्यू या राज्य काउंसलिंग के माध्यम से पहले से ही सीटें रखने वाले/शामिल हुए उम्मीदवार एमसीसी के विशेष रिक्ति दौर में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं।"
अभ्यर्थी चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया का उपयोग 14 से 17 अक्टूबर 2024 तक रात 8 बजे तक कर सकेंगे। चॉइस लॉकिंग 16 और 17 अक्टूबर को रात 8 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद समिति 17 अक्टूबर 2024 को सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगी।
एमसीसी नीट एमडीएस 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम 18 अक्टूबर, 2024 को घोषित किया जाएगा। सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को 19 से 25 अक्टूबर, 2024 के बीच शाम 5 बजे तक अपने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
नीट एमडीएस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के दौरान उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-