MPPSC SFS Interview 2024: एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू शेड्यूल mppsc.mp.gov.in पर जारी

मध्य प्रदेश स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2023 के तहत आयोजित मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही साक्षात्कार राउंड में शामिल हो सकेंगे।

एमपी एसएफएस इंटरव्यू 21 नवंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)एमपी एसएफएस इंटरव्यू 21 नवंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | October 31, 2024 | 08:42 AM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 (State Forest Service Exam 2023) के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। एमपीपीएससी एसएफएस साक्षात्कार कार्यक्रम उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी एसएफएस इंटरव्यू शेड्यूल के अनुसार, एमपीपीएससी एसएफएस के लिए साक्षात्कार का आयोजन 21 नवंबर, 2024 को आयोग कार्यालय में किया जाएगा। एमपीपीएससी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए इंटरव्यू में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

Background wave

पात्र अभ्यर्थी 14 नवंबर, 2024 से साक्षात्कार कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। एसएफएस मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन सुबह 9:30 बजे आयोग के कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। एमपी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर, 2024 को किया गया था। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readMP DElEd Result 2024: एमपी डीएलएड फर्स्ट, सेकेंड ईयर रिजल्ट mpresults.nic.in पर जारी

मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के तहत राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के अंतर्गत सहायक वन संरक्षक के कुल 14 पद (सामान्य के 4, एससी-एसटी के 2-2, ओबीसी के 4, ईडब्ल्यूएस के 2) भरे जाएंगे। वहीं, एसएफएस एग्जाम 2023 के माध्यम से वन क्षेत्रापाल के कुल 126 पद भरे जाएंगे।

नोटिस में कहा गया कि, राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 पद हेतु सहायक वन संरक्षक एवं वन क्षेत्रापाल पद की अग्रमान्यता साक्षात्कार दिवस को आयोग कार्यालय में ऑनलाइन प्रस्तुत करने की सुविधा आवेदकों को दी जाएगी। एक बाद भरी गई पदों की अग्रमान्यता को बाद में बदला नहीं जा सकेगा।

अधिसूचना के अनुसार, “अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद नियुक्ति से पहले विभाग द्वारा निर्धारित मेडिकल बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की ऊंचाई और छाती की माप ली जाएगी तथा अभ्यर्थियों की श्रवण क्षमता, दृष्टि और वन विभाग में आउटडोर सेवा के लिए न्यूनतम शारीरिक मानकों का अलग से परीक्षण किया जाएगा। शारीरिक मानकों को पूरा न करने वाले या शारीरिक क्षमता परीक्षण मेडिकल जांच में असफल अभ्यर्थियों का चयन सरकार द्वारा रद्द किया जा सकता है।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications