Medical Colleges in UP: यूपी में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सस्ती फीस वाले मेडिकल कॉलेज, सीटें, एनआईआरएफ रैंकिंग

Medical Colleges in UP with Low Fees: हर वर्ष मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष 24 लाख उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए थे। आज आपको बताते हैं यूपी में सस्ती फीस वाले मेडिकल कॉलेजों के बारे में...

मेडिकल कॉलेजों में दाखिला नीट में मिले स्‍कोर के आधार पर ही होता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)मेडिकल कॉलेजों में दाखिला नीट में मिले स्‍कोर के आधार पर ही होता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | September 21, 2024 | 08:38 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक लाखों छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेजों की तलाश में रहते हैं, जहां प्राइवेट संस्थानों की तुलना में फीस कम रहती हो। इन मेडिकल कॉलेजों में दाखिला प्रतियोगी परीक्षा नीट के जरिए होता है। जिसमें सफल अभ्यर्थियों को रैंक के आधार पर संबंधित कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है।

नीट यूजी की काउंसलिंग सेंट्रल और राज्य कोटे के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती है। सेंट्रल कोटा जहां 15 प्रतिशत सीटों का होता है। वहीं, स्टेट कोटा 85 प्रतिशत सीटों का होता है। आइए जानते हैं यूपी के सबसे सस्ती फीस वाले मेडिकल कॉलेजों (MBBS Medical Colleges in UP Low fees) के बारे में...

Background wave

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस में एमबीबीएस की फीस 81,000 रुपये सालाना है। यानी कि यहां से 5 साल में 4 लाख रुपये में एमबीबीएस का कोर्स पूरा किया जा सकता है। यहां एमबीबीएस की 200 सीटें हैं।

एम्स गोरखपुर (AIIMS Gorakhpur)

एम्स गोरखपुर से भी छात्र एमबीबीएस सहित अन्य कोर्सेज की पढ़ाई कर सकते हैं। एम्स गोरखपुर में यूजी और पीजी दोनों ही कोर्सेज की पढ़ाई होती है। एम्स गोरखपुर के पाठ्यक्रमों में आगे की विशेषज्ञता के साथ एमबीबीएस, बीएससी, एमडी, एमएस और एमएससी डिग्री पाठ्यक्रम शामिल हैं। एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस के लिए फीस 6,000 रुपये है। यह केवल कोर्स की ट्यूशन फीस है। इसमें आवेदन, छात्रावास और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। यहां पर 125 सीटे हैं।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। इस यूनिवर्सिटी से भी मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है। यहां से MBBS की फीस डेढ़ लाख रुपये है। यहां एमबीबीएस की कुल 100 सीटें हैं। बीएचयू में मेडिकल दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना होता है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक है। यहां पर भी एमबीबीएस प्रोग्राम की फीस प्राइवेट संस्थानों की तुलना में काफी कम है। यहां एमबीबीएस की फीस 2 लाख 20 हजार रुपये है। एएमयू में MBBS की 150 सीटें हैं।

Also read NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, mcc.nic.in से करें आवेदन

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी (केजीएमयू)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की फीस 2.5 लाख है। इस कोर्स की पूरी अवधि के लिए कुल ट्यूशन फीस 214200 रुपये है। ट्यूशन फीस के अलावा, छात्रों को 22050 रुपये का हॉस्टल शुल्क और 16600 रुपये का एकमुश्त प्रवेश शुल्क भी देना होगा। यहां पर MBBS सीटों की संख्या 250 है। केजीएमयू में एमबीबीएस प्रोग्राम में प्रवेश नीट के जरिए होता है।

NIRF Rankings 2024: यूपी के 5 मेडिकल कॉलेज

  • संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान - रैंक 6
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय - रैंक 7
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी' - रैंक 19
  • अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय - रैंक 27

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications