AIIMS NORCET 7 Result 2024: एम्स नॉरसेट 7 स्टेज 1 परिणाम, कट-ऑफ aiimsexams.ac.in पर जारी, ऐसे करें चेक

एम्स नॉरसेट 7 स्टेज 1 परिणाम की पीडीएफ फाइल में उम्मीदवारों के रोल नंबर, श्रेणी और प्रतिशत, कट-ऑफ अंक शामिल हैं।

एम्स नॉरसेट 7 मुख्य परीक्षा 4 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एम्स नॉरसेट 7 मुख्य परीक्षा 4 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | September 20, 2024 | 03:48 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट स्टेज-I का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार एम्स नॉरसेट 7 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से परिणाम पीडीएफ फाइल देख सकते हैं। एम्स नॉरसेट 7 स्टेज 1 परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

एम्स नॉरसेट 7 स्टेज-1 रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल आदि की आवश्यकता नहीं होगी। एम्स नॉरसेट 7 स्टेज 1 परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की गई थी। एम्स नॉरसेट 7 स्टेज-1 रिजल्ट की पीडीएफ फाइल में उम्मीदवारों के रोल नंबर, कैटेगरी और पर्सेंटाइल अंक दिए गए हैं।

Background wave

AIIMS NORCET 7 Result 2024: श्रेणीवार कट-ऑफ अंक

एम्स नॉरसेट 7 स्टेज 1 परीक्षा के लिए कुल 62 हजार से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 7829 उम्मीदवार स्टेज 2 परीक्षा के लिए योग्य हैं। ये उम्मीदवार अब अपना स्कोर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

एम्स नॉरसेट 7 मुख्य परीक्षा 4 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। एम्स ने नॉरसेट 7 रिजल्ट 2024 के साथ स्टेज I के लिए श्रेणीवार कट ऑफ अंक भी अपलोड किए हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से श्रेणीवार कट-ऑफ देख सकते हैं-

वर्ग

कट ऑफ प्रतिशत

पीडब्ल्यूबीडी कट ऑफ प्रतिशत

जनरल

95.8446801

45.4698363

ईडब्ल्यूएस

77.9002339

46.2932112

अन्य पिछड़ा वर्ग

88.2629033

40.5632269

अनुसूचित जाति

85.6454042

36.4655752

अनुसूचित जनजाति

80.5850127

38.1699933

Also readUPSC ESIC Nursing Officer Result 2024: यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर परिणाम upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

AIIMS NORCET 7 Stage 1 Result 2024: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एम्स नॉरसेट 7 स्टेज 1 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • एम्स नॉरसेट 7 स्टेज 1 परिणाम लिंक को ओपन करें।
  • एम्स नॉरसेट 7 स्टेज 1 रिजल्ट पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
  • इसमें अपना रोल नंबर जांचें और परिणाम डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications