JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

इंटरमीडिएट परीक्षा में 75% अंक और जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आईआईटी कानपुर के बीटेक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

बीटेक आईआईटी कानपुर का प्रमुख पाठ्यक्रम है। (स्त्रोत-ऑफिशियल एक्स)
बीटेक आईआईटी कानपुर का प्रमुख पाठ्यक्रम है। (स्त्रोत-ऑफिशियल एक्स)

Abhay Pratap Singh | December 24, 2024 | 06:52 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) के लिए सूचना विवरणिका जारी कर दी गई है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफल कैंडिडेट ही आईआईटी कानपुर में इंजीनियरिंग प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। जेईई एडवांस 2025 ब्रोशर के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक और जेईई एडवांस्ड एग्जाम 18 मई को आयोजित की जाएगी। इस लेख में आईआईटी कानपुर में प्रवेश के लिए, कटऑफ, एलिजिबिलिटी और कंप्लीट शेड्यूल की जांच कर सकते हैं।

देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) का नाम शामिल है। भारत में आईआईटी कॉलेजों की कुल संख्या 23 है। देश के इन आईआईटी संस्थानों से बीटेक प्रोग्राम में दाखिला लेना इंजीनियरिंग के हर छात्र का सपना होता है। वर्तमान में किसी भी इच्छुक उम्मीदवार को आईआईटी कानपुर में इंजीनियरिंग प्रोग्राम में सीट पाने के लिए दो परीक्षाओं- जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड में शामिल होना पड़ता है। जेईई मेन में शीर्ष 2.5 लाख रैंक लाने वाले छात्र ही जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए पात्र होते हैं।

IIT Kanpur Btech Admission 2024-25: आवश्यक स्कोर

आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) कार्यक्रम के लिए आवेदकों को पात्र होने के लिए आम तौर पर 280 और 300+ के बीच स्कोर की आवश्यकता होती है। वहीं, सीएसई के लिए लक्ष्य रखने वाले सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए कट-ऑफ रैंक 120 और 250 के बीच होती है। जिन उम्मीदवारों की जेईई आईआईटी कानपुर कटऑफ 2025 रैंक बराबर या उससे अधिक है, उन्हें संस्थान में प्रवेश दिया जाता है। आईआईटी कानपुर में प्रवेश पाने के लिए जेईई एडवांस्ड में आवश्यक अंक हर साल बदलते रहते हैं और कई कारकों जैसे उम्मीदवार की श्रेणी, चुनी गई शाखा और परीक्षा का कठिनाई स्तर पर निर्भर करते हैं।

JEE Advanced 2025 Date: अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंक

जेईई एडवांस 2025 पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक सामान्य वर्ग के लिए 35%, ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए 31.5% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 17.5% हैं। इसके अलावा, जेईई एडवांस प्रवेश के लिए न्यूनतम अंक जोसा कटऑफ पर आधारित होंगे।

आईआईटी कानपुर में बीटेक प्रोग्राम के तहत उम्मीदवार एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, जैविक विज्ञान और जैव-इंजीनियरिंग, रासायनिक इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सामग्री विज्ञान एवं इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग जैसे ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं।

Also readJEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता

JEE Advanced 2025 Exam Date: अपेक्षित जेईई एडवांस्ड कट ऑफ आईआईटी कानपुर 2025

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में आईआईटी कानपुर के लिए अपेक्षित जेईई एडवांस्ड 2025 कटऑफ की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरीपर्सेंटाइलपरीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट
जनरल100.0000000 से 93.2362181 तक97,351
जनरल-पीडब्ल्यूडी93.2041331 से 93.2418700 तक3,973
ईडब्ल्यूएस81.3266412 से 93.2312696 तक25,029
ओबीसी-एनसीएल79.6757881 से 93.2312696 तक67,570
एससी60.0923182 से 93.2312696 तक37,581
एसटी46.6975840 से 93.2312696 तक18,780

IIT Kanpur JEE Advanced Cutoff 2024: सामान्य वर्ग के लिए कितने अंक चाहिए?

आईआईटी कानपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में सामान्य श्रेणी के लिए कितने अंक चाहिए? उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में इसकी जांच कर सकते हैं:

पाठ्यक्रमक्लोजिंग रैंकमार्क्स
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
3495184+
बायोलॉजिकल साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)6791163+
केमिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)3903178+
केमिस्ट्री (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस)10037145+
सिविल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)5676169+
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)248270+
अर्थ साइंस (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस)9550143+
इकोनॉमिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस) 2993189+
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)1257223+
मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)5791169+
मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस) 926249+
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (4 वर्ष, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)2736188+
फिजिक्स (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस) 4609180+
स्टैटिक्स एंड डेटा साइंस (4 वर्ष, बैचलर ऑफ साइंस) 990249+


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications