JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस ब्रोशर किया जारी; 23 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
जेईई (मेन) 2025 के बीई/बीटेक पेपर में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवार ही जेईई एडवांस 2025 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
Abhay Pratap Singh | December 24, 2024 | 03:35 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) के लिए सूचना विवरणिका जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस 2025 ब्रोशर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी।
जेईई एडवांस ब्रोशर 2025 के अनुसार, जेईई एडवांस 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 मई 2025 तय की गई है, जबकि शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 5 मई है। जेईई एडवांस 2025 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस 2025 एग्जाम 18 मई को आयोजित की जाएगी।
जेईई एडवांस 2025 आवेदन फॉर्म भरने वाली सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को 1,450 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अन्य सभी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 2,900 रुपये तथा विदेशी नागरिकों के लिए 90 अमेरिकी डॉलर (SAARC देश) या 180 अमेरिकी डॉलर (गैर-SAARC देश) है।
जेईई (मेन) 2025 के बीई/बीटेक पेपर में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवार ही जेईई एडवांस 2025 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद जन्में कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयुसीमा में 5 साल तक की छूट दी जाएगी।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार, जेईई एडवांस 2025 एग्जाम में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जेईई एडवांस 2025 एडमिट कार्ड 10 मई को जारी होगा और परिणाम 18 जून, 2025 को घोषित किया जाएगा।
JEE Advanced 2025 Information Brochure: कैसे पंजीकरण करें?
पंजीकरण अवधि के दौरान jeeadv.ac.in पर विजिट करें और ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरें। अब आवेदन करें, दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें। इसके बाद भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जेईई एडवांस इंफॉर्मेशन ब्रोशर की जांच कर सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: आईआईटी रुड़की के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? कटऑफ अंक, पात्रता मानदंड जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- AIBE 19 Exam 2024: एआईबीई 19 पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज पासिंग परसेंटेज
- CAT 2024: दिल्ली एनसीआर में टॉप 5 एमबीए कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंकिंग और फीस जानें
- CAT 2024 Toppers List: 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 14 में से 5 अभ्यर्थी महाराष्ट्र से, देखें राज्यवार टॉपर्स सूची
- JEE Advanced 2025: आईआईटी दिल्ली के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पात्रता
- JEE Main 2025: भारत में महिलाओं के लिए टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और सीट जानें
- CAT 2024: एमबीए एडमिशन के लिए टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट; जानें पात्रता मानदंड, फीस, प्रवेश प्रक्रिया
- CAT 2024: कैट एग्जाम में 80-90 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- JEE Main 2025: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? फीस, एलिजिबिलिटी और प्लेसमेंट जानें