HP PAT Exam Date 2025: हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित, 18 मई को होगा एग्जाम

बोर्ड ने लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (एलईईटी 2025) परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। एचपी एलईईटी 2025 परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने आवेदन से संबंधित विवरण भी साझा किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने आवेदन से संबंधित विवरण भी साझा किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | December 24, 2024 | 06:34 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एचपीटीएसबी) ने हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (एचपी पीएटी) 2025 की तिथि घोषित कर दी है। एचपी पीएटी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hptechboard.com के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 अगले साल 18 मई को आयोजित की जाएगी।

एचपी बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (एलईईटी 2025) परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। एचपी एलईईटी 2025 परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने आवेदन से जुड़ी डिटेल भी साझा की है।

HP LEET 2025 Exam Date: आवेदन कब होंगे शुरू?

एचपी पीएटी और एलईईटी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश फार्म और शुल्क भरने की प्रक्रिया मार्च/अप्रैल, 2025 से शुरू होगी। इसकी तिथियां प्रवेश अधिसूचना के लिए बोर्ड द्वारा अलग से जारी की जाएंगी।

हिमाचल प्रदेश में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (पीएटी 2025) के लिए लगभग 34 प्रमुख परीक्षा केंद्र और लैटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा (एलईईटी 2025) के लिए लगभग 14 प्रमुख परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

Also readHPCET 2025 Exam Date: हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट डेट himtu.ac.in पर जारी, शिफ्ट टाइमिंग्स जानें

HP PAT 2025 Exam Date: परीक्षा का समय

हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा बोर्ड द्वारा एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि एचपी लेट्रल एंट्री प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी।

एचपी बोर्ड द्वारा हर साल एचपी एलईईटी का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स के तृतीय समैस्टर में प्रवेश के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

एचपी पीएटी राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो इंजीनियरिंग और फार्मेसी के विभिन्न पॉलिटेक्निक/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए साल में एक बार आयोजित की जाती है। योग्य उम्मीदवारों को के सरकारी और निजी संस्थानों में प्रवेश मिलेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications