Sainik School: यूपी के गोरखपुर में सैनिक स्कूल का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया उद्घाटन

सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी थीं। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्हें नए सैनिक स्कूल में पहला गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

यूपी के गोरखपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा उद्घाटन किया गया सैनिक स्कूल 49 एकड़ में बना है। (इमेज सोर्स -@VPIndia)यूपी के गोरखपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा उद्घाटन किया गया सैनिक स्कूल 49 एकड़ में बना है। (इमेज सोर्स -@VPIndia)

Press Trust of India | September 7, 2024 | 01:09 PM IST

नई दिल्ली : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। राज्य सरकार ने कहा कि 49 एकड़ में फैला यह स्कूल 176 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा के मिशन के साथ स्थापित यह स्कूल कक्षा 6 से 12 तक के लड़कों और लड़कियों के लिए आवासीय शिक्षा प्रदान करेगा।

सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इससे पहले दिन में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन पर उनका स्वागत किया।

Background wave

सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी थीं। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्हें नए सैनिक स्कूल में पहला गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद थीं।

गोरखपुर सैनिक स्कूल में सुविधाएं

यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी के अंतर्गत स्थापित होने वाला गोरखपुर सैनिक स्कूल दूसरा विद्यालय है। इस स्कूल में 20 कक्षाएं, 4 लैब्स, छात्रावास, डायनिंग हॉल, मल्टीपर्पज हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, 1014 सीटेड ऑडिटोरियम, योगा सेंटर, इनडोर शूटिंग रेंज, इंडोर स्विमिंग पूल और सीएसडी कैंटीन की सुविधा है।

Also read Kenya School Fire: केन्या में स्कूल हॉस्टल में आग लगने से 17 बच्चों की जलकर मौत, 13 गंभीर रूप से घायल

गोरखपर के इस नए सैनिक स्कूल में बच्चे प्रवेश परीक्षा के जरिए कक्षा 6 और 9 में दाखिला ले सकते हैं। इस सत्र के लिए कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं। पहले चरण में इस स्कूल में कक्षा 6 और 9 में 84-84 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। इनमें कुल मिलाकर 40 छात्राएं और 128 छात्र हैं। यहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस बनाए गए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications