रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को यूपीटेक बीटेक राउंड 6 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
Santosh Kumar | September 11, 2024 | 10:09 PM IST
नई दिल्ली: एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने आज यानी 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (यूपीटेक) 2024 के बीटेक स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए आवेदन किया था, वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को यूपीटेक बीटेक राउंड 6 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इसके बाद, बीटेक स्पेशल राउंड फिजिकल रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 11 से 13 सितंबर के बीच होगी।
अभ्यर्थी नीचे यूपीटेक बीटेक स्पेशल राउंड के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण देख सकते हैं-
Also readUP DElEd Registration 2024: यूपी डीएलएड प्रवेश पंजीकरण 18 सितंबर से होगा शुरू, जानें पात्रता
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से यूपीटेक बी.टेक काउंसलिंग 2024 स्पेशल राउंड के लिए सीट आवंटन की जांच कर सकते हैं-
यूपीटेक बीटेक काउंसलिंग 2024 स्पेशल राउंड के लिए आवेदन विंडो 7 से 8 सितंबर तक खुली थी। पंजीकरण के बाद आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर थी। अभ्यर्थी 9 सितंबर तक दस्तावेजों का सत्यापन कर सकते थे। जबकि च्वाइस फिलिंग 8 से 10 सितंबर तक जारी रही।