UP Police Physical Eligibility: यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट मापदंड जानें, uppbpb.gov.in पर रिजल्ट जल्द

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमताओं का मूल्यांकन करने के लिए यूपी पुलिस शारीरिक परीक्षा आयोजित करता है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कब निकलेगा? (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कब निकलेगा? (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 14, 2024 | 11:51 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने के लिए कैंडिडेट को निर्धारित लंबाई के साथ ही तय समय में दौड़ पूरी करनी होगी।

फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। न्यूनतम लम्बाई और सीना की माप पूरा करने वाले कैंडिडेट, जो निर्धारित समय-सीमा के भीतर दौड़ पूरी करेंगे केवल उन्हें ही भर्ती के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Background wave

UP Police Constable 2024 Physical Test: मापदंड

  • सामान्य/ ओबीसी/ एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए।
  • एसटी पुरुष कैंडिडेट की लंबाई 160 सेमी और सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।
  • महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी है, जबकि एसटी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी है।

Also readUP Police Constable Result 2024 Live: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट पर जानें लेटेस्ट अपडेट, परिणाम लिंक

पुलिस भर्ती अधिसूचना के अनुसार, किसी भी वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवारों के सीने का माप नहीं लिया जाएगा। हालांकि, महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए। यूपी पुलिस भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को यूपी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तिथि और समय की घोषणा नहीं की गई है। यूपी सिपाही भर्ती रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

UP Police Constable Physical Eligibility Test 2024: कुल रिक्तियां

इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कुल 60,244 पदों को भरा जाएगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 री-एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम में शामिल होने के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications