RSMSSB Stenographer Answer Key: आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर आंसर-की जारी, कल से दर्ज करें आपत्तियां

स्टेनोग्राफर आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर 2024 परीक्षा 5 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर 2024 परीक्षा 5 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | November 7, 2024 | 10:56 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II सीधी भर्ती-2024 का प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II का प्रश्न पत्र या उत्तर कुंजी देखना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करनी होगी। आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर 2024 परीक्षा 5 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

Background wave

RSMSSB Stenographer Answer Key: आपत्ति दर्ज करने की तिथि

आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए 474 पदों को भरेगा। अगर किसी अभ्यर्थी को प्रश्न या आंसर की पर कोई आपत्ति है तो वे 8 से 10 नवंबर 2024 तक निर्धारित शुल्क के साथ वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न क्रमांक एवं उत्तर विकल्प क्रम के आधार पर ही दर्ज कराएं। प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपए का शुल्क ई-मित्र पेमेंट गेटवे या कियोस्क के माध्यम से देना होगा।

इसमें सेवा शुल्क अलग से लिया जाएगा। बिना शुल्क के आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति लिंक के माध्यम से अपनी एसएसओ आईडी प्रस्तुत कर सकते हैं।

Also readRSMSSB Exam Schedule 2024: आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर एग्जाम शेड्यूल जारी, परीक्षा का माध्यम जानें

Stenographer Answer Key 2024: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Login सेक्शन पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आईडी लॉगिन करें।
  • स्टेनोग्राफर उत्तर कुंजी 2024 लिंक को ओपन करें।
  • आंसर-की पीडीएफ फाइल में अपने अंकों की गणना करें।
  • यदि आवशयक है तो आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications