एमसीसी नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | October 16, 2024 | 11:31 AM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से आज यानी 16 अक्टूबर को नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर एमडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एमसीसी नीट एमडीएस काउंसलिंग शेड्यूल 2024 के अनुसार, रजिस्ट्रेशन विंडो दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी, जबकि स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक आज शाम 6 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। कैंडिडेट को नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा।
काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, पंजीकृत उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक कोर्स और कॉलेज के विकल्प भर सकते हैं। नीट एमडीएस काउंसलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर को की जाएगी और नीट एमडीएस सीट आवंटन परिणाम 18 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
नोटिस में कहा गया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही अखिल भारतीय कोटा (AIQ) या राज्य कोटा काउंसलिंग के माध्यम से सीट हासिल कर ली है, जिनमें निजी या डीम्ड कोटा सीटें भी शामिल हैं, वे स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
बता दें कि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल की रिक्त सीटों को भरने के लिए सभी श्रेणियों के लिए NEET MDS 2024 कट-ऑफ को 21.692 प्रतिशत तक कम कर दिया। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
एमसीसी काउंसलिंग के लिए आवेदन पत्र भरने के चरण नीचे देख सकते हैं: