Trusted Source Image

Maharashtra Schools Closed: नागपुर में सभी स्कूल और कॉलेज बंद, आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

Press Trust of India | July 9, 2025 | 02:43 PM IST | 2 mins read

आईएमडी ने बुधवार को विदर्भ क्षेत्र के नागपुर और वर्धा जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’, अमरावती और यवतमाल के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

यह बंदी सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यह बंदी सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेड अलर्ट के मद्देनजर यहां बुधवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया।

जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद नदी-नालों के उफान पर होने कारण नागपुर में कुछ राज्य राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। आईएमडी ने बुधवार को विदर्भ क्षेत्र के नागपुर और वर्धा जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’, अमरावती और यवतमाल के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ तथा अकोला, वाशिम, बुलढ़ाणा, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

यह बंदी जिले में कोचिंग सेंटरों सहित सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगी। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश - ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।

Also readCSSS 2025: कॉलेज और विवि के छात्रों के लिए केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट जानें

नागपुर के जिलाधिकारी विपिन ईटनकर ने एक आदेश में कहा कि जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आदेश के अनुसार, जिले में विभिन्न तालुका की कई सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए नौ जुलाई को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया।

आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नागपुर में मंगलवार को रात साढ़े आठ बजे से बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे के बीच नौ घंटों में 172.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने नागपुर और वर्धा जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।

बता दें, हाल ही में, पालघर जिला प्रशासन ने भारी से अत्यधिक भारी वर्षा के पूर्वानुमान के कारण 7 जुलाई को स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया। शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को काम पर आने और आपदा प्रबंधन कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया गया है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications