MAH CET Law 2025: एमएएच एलएलबी 5-वर्षीय सीईटी परीक्षा आज; आवश्यक दस्तावेज और दिशानिर्देश जानें

एमएएच सीईटी लॉ एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध मूल पहचान पत्र भी साथ लाना होगा।

MAH CET 5-वर्षीय LLB परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
MAH CET 5-वर्षीय LLB परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 28, 2025 | 08:30 AM IST

नई दिल्ली: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की ओर से आज यानी 28 अप्रैल को विभिन्न परीक्षा केंद्र पर एमएएच एलएलबी 5-वर्षीय सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। एमएएच एलएलबी सीईटी हाल टिकट के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध मूल पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। एमएएच एलएलबी 5 वर्षीय सीईटी परीक्षा कई सत्रों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसका आयोजन राज्य सीईटी सेल, मुंबई द्वारा किया जाता है। कैंडिडेट को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।

MAH LLB 5-Year CET 2025: आवश्यक दस्तावेज

एमएएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी 2025 परीक्षा में निम्नलिखित दस्तावेज ले जाना अनिवार्य है:

  • एमएएच एलएलबी 5-वर्षीय CET 2025 एडमिट कार्ड।
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधारकार्ड/ वोटरआईटी आदि)।
  • पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो।

Also readMAH CET LLB Admit Card 2025: एमएएच सीईटी 5-वर्षीय एलएलबी एडमिट कार्ड cetcell.mahacet.org पर जारी

महाराष्ट्र के विभिन्न लॉ कॉलेजों द्वारा प्रवेश के लिए पेश किए जाने वाले 5 वर्षीय पूर्णकालिक स्नातक डिग्री लॉ पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए MAH LLB 5-वर्षीय CET परीक्षा आयोजित की जाती है। हाल ही में राज्य सेल ने MAH CET 5-वर्षीय और 3-वर्षीय प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रश्नों की संख्या घटाकर 120 कर दी है।

एमएएच सीईटी 2025 परीक्षा अंग्रेजी और मराठी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए कुल 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय दिया जाएगा। एमएचटी सीईटी मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

पांच वर्षीय एलएलबी एमएच सीईटी 2025 प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 10,000 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि, एमएएच सीईटी 3-वर्षीय एलएलबी 2025 परीक्षा 3 और 4 मई को आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications