JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल होगा जारी, josaa.nic.in पर कर सकेंगे चेक

जोसा काउंसलिंग आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में बीटेक प्रवेश के लिए कराई जाती है।

जोसा काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग विंडो 14 से 18 जून, 2025 तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
जोसा काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग विंडो 14 से 18 जून, 2025 तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

Santosh Kumar | June 13, 2025 | 12:43 PM IST

नई दिल्ली: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) कल यानी 14 जून 2025 को जोसा काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगी। जोसा काउंसलिंग 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने जेईई मेन या एडवांस्ड लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे। जोसा काउंसलिंग आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में बीटेक प्रवेश के लिए कराई जाती है।

राउंड 1 सीट आवंटन की घोषणा के बाद, जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अनिवार्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग विंडो 14 से 18 जून, 2025 तक खुली रहेगी।

JoSAA Counselling 2025: 18 जून तक शुल्क का भुगतान

अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए अभ्यर्थियों को 18 जून तक शुल्क का भुगतान करना होगा, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे तथा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। ऐसा न करने पर उनकी सीट रद्द की जा सकती है।

फीस जमा करने में यदि कोई परेशानी होती है तो जोसा ने समाधान के लिए 19 जून 2025 विशेष तिथि निर्धारित की है। वहीं, दस्तावेज सत्यापन के दौरान यदि कोई प्रश्न पूछा जाता है तो उसका उत्तर 20 जून 2025 तक देना जरूरी है।

Also readJoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग के लिए राउंड 1 सेकेंड मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, शेड्यूल जानें

JoSAA Counselling 2025: राउंड 1 मॉक सीट आवंटन जारी

अगर उम्मीदवार अपनी सीट से संतुष्ट हैं, तो वे “फ्रीज” विकल्प चुन सकते हैं। अन्यथा, वे “फ्लोट” चुनकर बेहतर विकल्प की उम्मीदों को जीवित रख सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा जोसा काउंसलिंग के कुल छह राउंड आयोजित किए जाएंगे।

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने पहला मॉक आवंटन 9 जून को और दूसरा 11 जून को जारी किया। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर जोसा काउंसलिंग 2025 राउंड 1 मॉक सीट आवंटन परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications