यह प्रोग्राम खास तौर पर उन छात्रों और कामकाजी लोगों के लिए है जो बिना जेईई और सीट लिमिट के आईआईटी में पढ़ना चाहते हैं।
Santosh Kumar | April 30, 2025 | 02:44 PM IST
नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास ने डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में बीएस डिग्री के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह प्रोग्राम खास तौर पर उन छात्रों और कामकाजी लोगों के लिए है जो बिना जेईई और सीट लिमिट के आईआईटी में पढ़ना चाहते हैं। इस कोर्स में अब तक 38,000 से अधिक छात्र दाखिला ले चुके हैं, जिनमें 25% महिलाएं और 20% 30 साल से अधिक उम्र के छात्र शामिल हैं।
जेईई मेन पास करने वाले सीधे इसमें दाखिला ले सकते हैं, जबकि बाकी लोग पहले चार हफ़्ते का ऑनलाइन कोर्स करके और क्वालिफायर परीक्षा पास करके इसमें शामिल हो सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई तय की गई है।
ये प्रोग्राम 21वीं सदी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं ताकि देश भर के छात्रों को आईआईटी स्तर की शिक्षा सुलभ हो सके। डेटा साइंस प्रोग्राम किसी भी स्ट्रीम के छात्रों के लिए खुला है, बशर्ते उन्होंने कक्षा 10 में गणित और अंग्रेजी पढ़ी हो।
जबकि इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रोग्राम के लिए 11वीं और 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स की पढ़ाई जरूरी है। आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि ने कहा कि शिक्षा को अधिक समावेशी और लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में यह मजबूत कदम है।
उन्होंने यह भी बताया कि गेट 2025 की शीर्ष 10 रैंक में से 3 रैंक इसी कार्यक्रम के छात्रों ने हासिल की हैं। कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्थान में एमटेक या एमएस में अपग्रेड करने का अवसर भी मिलता है।
बीएस प्रोग्राम के स्नातकों ने इंडस्ट्री और शिक्षा, दोनों क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। आवेदन करने के लिए छात्र study.iitm.ac.in लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इन कार्यक्रमों की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं-