सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थी परीक्षा की संशोधित तिथि बारे सार्वजनिक सूचना को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।
Saurabh Pandey | October 23, 2024 | 05:01 PM IST
नई दिल्ली : हरियाणा सरकार द्वारा 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश घोषित होने के मध्यनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अक्टूबर 2024 की पूरक परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश घोषित होने के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड की 31 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली सीनियर सेकेण्डरी की संस्कृत, उर्दू एवं जैव विज्ञान विषय की परीक्षा अब 11 नवम्बर 2024 को संचालित करवाई जाएगी। परीक्षा तिथि के बारे सार्वजनिक सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट bseh.org पर अपलोड कर दी गई है।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थी परीक्षा की संशोधित तिथि बारे सार्वजनिक सूचना को डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।