CTET 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | October 22, 2024 | 07:21 AM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (CTET 2024) के लिए 21 अक्टूबर से आवेदन सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीटेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
CTET 2024 आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट दिसंबर 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है।
सीटीईटी 2024 परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होगी। इससे पहले सीटेट 2024 दिसंबर परीक्षा 15 दिसंबर के लिए निर्धारित की गई थी। हालांकि, बोर्ड ने अधिसूचित किया है कि यदि किसी विशेष शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, तो CTET दिसंबर 2024 परीक्षा 15 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है।
सीटेट 2024 एग्जाम दो अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक कराई जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अधिकारिक सूचना के अनुसार, “उम्मीदवारों को अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्म तिथि सहित विवरणों में ऑनलाइन सुधार करने की अनुमति होगी। साथ ही कैंडिडेट कैटेगरी और पेपर में भी बदलाव कर सकते हैं। वहीं, चयनित शहरों में क्षमता की उपलब्धता के आधार पर बदलाव का विकल्प होगा।
नोटिस में आगे बताया गया कि, इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी पेपर 2 के लिए विषय, भाषा 1 और/या भाषा 2 के लिए चुनी गई भाषा, अपना पत्राचार पता तथा उस संस्थान, कॉलेज या विश्वविद्यालय का नाम सही कर सकते हैं, जहां से उन्होंने अपनी बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) की डिग्री या प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा प्राप्त किया है।
SWAYAM (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है, इसका उद्देश्य समाज में वंचितों सहित सभी को बेस्ट टीचिंग-लर्निंग रिसोर्स प्रदान करना है।
Abhay Pratap Singh