CSIR UGC NET 2024 Cut-Off: सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई कट-ऑफ 15 अक्टूबर तक csirnet.nta.ac.in पर होगी जारी

इस साल CSIR UGC NET परीक्षा के लिए 2,25,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,63,529 परीक्षा में शामिल हुए।

सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट जुलाई 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट जुलाई 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | October 6, 2024 | 12:28 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद - विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 (CSIR UGC NET 2024) जुलाई का कट-ऑफ 15 अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर CSIR UGC NET July 2024 कट-ऑफ की जांच कर सकेंगे।

सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 का आयोजन 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को किया गया। इस साल CSIR UGC NET परीक्षा के लिए 2,25,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,63,529 अभ्यर्थी सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे।

Background wave

सीएसआईआर ने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 कट-ऑफ 15 अक्टूबर 2024 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।” पहले यह परीक्षा 25 से 27 जून तक आयोजित होनी थी, लेकिन 21 जून को NTA ने अपरिहार्य कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया था।

Also readUGC NET Result 2024: 'पहले परीक्षा रद्द, अब रिजल्ट में देरी', यूजीसी नेट अभ्यर्थियों ने एनटीए पर उठाए सवाल

संयुक्त CSIR-UGC NET परीक्षा हर साल भारतीय नागरिकों के लिए विभिन्न शैक्षणिक और शोध अवसरों के लिए पात्रता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्रता व पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

इससे पहले, सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 परिणाम की घोषणा की जा चुकी है। कैंडिडेट को सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई सत्र रिजल्ट डाउनलोड करने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

CSIR UGC NET 2024 Exam Results: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  • सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2024 डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications