BSF Constable Recruitment 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन के 3,588 पदों के लिए कल तक करें आवेदन, पात्रता जानें
Abhay Pratap Singh | August 22, 2025 | 02:15 PM IST | 2 mins read
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2025 के तहत चयनित कैंडिडेट को वेतन मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से कल यानी 23 अगस्त को कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) (पुरुष और महिला) 2025 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
-
बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत बढ़ई/ प्लम्बर/ पेंटर/ इलेक्ट्रीशियन/ पंप ऑपरेटर/ अपहोल्स्टर ट्रेडों के लिए आवेदक कक्षा 10वीं पास हो। साथ ही, आईटीआई से संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
-
कांस्टेबल मोची/ दर्जी/ धोबी/ नाई/ सफाईकर्मी और खोजी/सायसी के पदों के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष पास हो। वहीं, भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित संबंधित ट्रेड में ट्रेड परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
-
कांस्टेबल रसोइया/ जलवाहक और वेटर के पदों के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास हो। एनएसक्यूएफ स्तर-1 राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से खाद्य उत्पादन या रसोई का कोर्स किया हो।
Also read SSC OTR Edit Window: एसएससी ओटीआर एडिट विंडो आज से ssc.gov.in पर खुली, अंतिम तिथि 31 अगस्त
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन (मेल-फीमेल) भर्ती 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडडिट को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नोटिस में कहा गया कि, मैट्रिकुलेशन/माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र या समकक्ष प्रमाण पत्र में दर्ज जन्मतिथि को ही बीएसएफ द्वारा आयु निर्धारण के लिए स्वीकार किया जाएगा।
अनारक्षित (यूआर), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। रिजर्व कैटेगरी को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। बीएसएफ में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3,588 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 3406 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।
BSF Constable Vacancy 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीएसएफ कांस्टेबल वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, कांस्टेबल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन करने के लिए पंजीकरण करें और लॉगिन करें।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]IIT GATE 2026 Brochure: गेट इन्फॉर्मेशन ब्रोशर gate2026.iitg.ac.in पर जारी; रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से, जानें फीस
गेट 2026 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को दो पालियों में किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी, और बिना लेट फीस के आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 है।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन