AIASL Recruitment 2024: एआई एयरपोर्ट में ड्यूटी मैनेजर समेत 107 पदों पर निकली भर्ती; इंटरव्यू से होगा चयन

एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड भर्ती 2024 के तहत भारतीय महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया https://www.aiasl.in/Recruitment पर शुरू है।

अमृतसर एयरपोर्ट पर अनुबंध के आधार पर ये रिक्तियां भरी जाएंगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)अमृतसर एयरपोर्ट पर अनुबंध के आधार पर ये रिक्तियां भरी जाएंगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | November 6, 2024 | 08:52 PM IST

नई दिल्ली: एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) ने ड्यूटी मैनेजर, डिप्टी टर्मिनल मैनेजर, और ड्यूटी ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर एआईएएसएल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीई/बीटेक, ग्रेजुएशन, एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। एससी/ एसटी/ भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है, जबकि अन्य सभी वर्ग के कैंडिडेट को 500 रुपये देना होगा।

Background wave

एआईएएसएल भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों जैसे ओबीसी और एससी/ एसटी को ऊपरी आयु सीमा में क्रमशः 3 वर्ष और 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदक डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Also readUPSC NDA,NA I Marks 2024: यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा के अंक upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 107 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिसमें डिप्टी टर्मिनल मैनेजर - पैक्स, ड्यूटी मैनेजर और जूनियर ऑफिसर - टेक्निकल का 1-1 पद शामिल है। इसके अलावा, डिप्टी मैनेजर - रैंप मेंटेनेंस के 2 पद, ड्यूटी ऑफिसर के 3 पद, जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जिक्यूटिव के 35 पद, हैंडीमैन के 45 पद, रैंप सर्विस एग्जिक्यूटिव के 4 पद और यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर के 15 पद भरे जाएंगे।

एआईएएसएल भर्ती अभियान के माध्यम से कैंडिडेट का सिलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 11 नवंबर से 14 नवंबर, 2024 तक किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 21,270 रुपये से 60,000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज भर्ती - इंटरव्यू का पता

इच्छुक उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए “स्वामी सत्यानंद कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ए-ब्लॉक, गुरु अमर दास एवेन्यू, एयरपोर्ट रोड, अमृतसर, पंजाब (पिन-143001)” पते पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiasl.in/Recruitment पर अधिसूचना देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications